CryptoCurrency Kya Hai In Hindi: वर्तमान समय में क्रिप्टोकरंसी बहुत ही चर्चा का विषय बन रहा है और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है पर क्या आप जानते हैं क्रिप्टो करेंसी क्या है कैसे काम करती है | CryptoCurrency In Hindi (June 2022) , इसका इतिहास क्या है और इसके फायदे और इसके नुकसान
दोस्तों आज मैं आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बहुत ही आसान भाषा से समझाने वाला हूं क्रिप्टो करेंसी दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसमें क्रिप्टो का मतलब छिपा हुआ या गोपनीय होता है और करेंसी का मतलब मुद्रा या पैसा होता है

Table of Contents
क्रिप्टो करेंसी क्या है ( CryptoCurrency In Hindi )
क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी तथा डिजिटल करेंसी है जिसे आप आम करंसी जेसे रुपए और डॉलर के तरह नहीं ना छू सकते हो ना ही पकड़ सकते हो क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है जो सिर्फ ऑनलाइन कंप्यूटर में ही दिखती है और यह डिजिटल वॉलेट में सेव रहती है सबसे ज्यादा लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन है, जिसे आप अच्छे से जानते होंगे बिटकॉइन का पेमेंट भी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ऑनलाइन ही होता हैक्रिप्टो करेंसी एक ऐसी करेंसी है जिस पर किसी भी गवर्नमेंट अथॉरिटी या किसी भी देश या एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं है इसको कंट्रोल सब लोग करते हैं जो लोग इसे खरीदते हैं तथा जो लोग इसे बेचते हैं
क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती
क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से काम करती है जो इंक्रिप्टेड मतलब कोडेड होती है जिसे बहुत पावरफुल कंप्यूटर के द्वारा कंट्रोल किया जाता है
क्रिप्टो करेंसी का इतिहास
क्रिप्टो करेंसी की खोज संतोषी नाकामोतो ने 2008 में करी थी लेकिन आज तक यह नहीं पता चल पाया कि जो संतोषी नाकामोतो है क्या वह एक समूह है , क्या यह कोई व्यक्ति है और इन्होंने क्यों क्रिप्टोकरंसी को बनाया और यह कहां रहते हैं और कई ऐसे सवालों के जवाब आज तक किसी के पास नहीं हैक्रिप्टोकरंसी की खोज 2008 में होने के बाद इसका पहली बार मुद्रा के रूप में इसका इस्तेमाल 2009 में किया गया था और सबसे पहले क्रिप्टोकरंसी का नाम बिटकॉइन था जिसको संतोषी नाकामोतो ने बनाया था उस समय बिटकॉइन की कीमत मात्र ₹0 थी लेकिन आज एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 23 लाख रुपया है
सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन
बिटकॉइन तो मानो जैसे एक ट्रेंड बन चुका है जिस किसी से भी क्रिप्टोकरंसी के बारे में पूछो तो वह सबसे पहले बिटकॉइन का नाम ही लेता है और ले भी क्यों ना क्योंकि वर्तमान समय में संसार का सबसे ज्यादा मूल्यवान और सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन ही है दूसरे नंबर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी का नाम एथेरियम है और इसकी जैसी कई लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी संसार में मौजूद है अब आपने बिटक्वॉइन, डॉजक्वाइन, लाइटक्वाइन, पोलकाडॉट, चेनलिंक, मूनक्वाइन लेकिन बिटकॉइन शुरू से मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं https://bitcoin.org/hi/how-it-works
कितने तरह की होती है क्रिप्टोकरेंसी?
पूरी दुनिया में इस समय 18,000 क्रिप्टो करेंसी मौजूद है और जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही वैसे वैसे इसकी संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और और इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय या पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है और वर्तमान समय 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग 23 लाख भारतीय रुपए हैं और इसकी यह कीमत बढ़ती और घटती रहती है इसके अलावा दुनिया में कई और फेमस क्रिप्टोकरंसी है जिनमें लोग इन्वेस्ट करते हैं जैसे
- बिटकॉइन (बीटीसी)
- इथेरेयम (ईटीएच)
- लाइटकॉइन (एलटीसी)
- डोज़कॉइन (डोज)
- फेयरकॉइन (एफएआईआर)
- डैश (डीएएसएच)
- पीयरकॉइन (पीपीसी)
- रिप्पल (एक्सआरपी)
- मोनेरो (एक्सएमआर)
क्रिप्टोकरंसी के फायदे
- क्क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटल करेंसी है तो इससे यह समझा जा सकता है कि क्रिप्टोकरंसी में कोई भी धोखाधड़ी या फ्रॉड की संभावना बिल्कुल नहीं है
- क्रिप्टो करेंसी को किसी भी बैंक , राज्य या देश के द्वारा कंट्रोल नहीं करा जाता है, यह एक स्वतंत्र मुद्रा है
- क्रिप्टोकरंसी में बहुत ही कम खर्च मैं लेनदेन संभव है
- क्रिप्टोकरंसी में एक जगह से दूसरी जगह पैसे भेजने में हर जानकारी को गोपनीय रखा ही जाता है
- बिना कोई चार्जर्स के एक देश से दूसरे देश में लेन देन बहुत ही जल्दी और सुरक्षित होता है
क्रिप्टोकरंसी के नुकसान
- क्रिप्टो करेंसी का कब वैल्यू बहुत ज्यादा हाई हो जाए या बहुत ज्यादा कम हो जाए इसका आपको कोई नहीं पता चलता है मतलब आपके पैसों की कीमत कब लाखों में चले जाए और कब जीरो पर आ जाए इसका कोई पता नहीं
- अगर आपने गलती से भी कभी गलत ट्रांजैक्शन कर दिया तो आप इसका पता कभी नहीं लगा पाएंगे और ना ही आप कोई कंप्लेंट कर पाएंगे
- क्रिप्टोकरंसी के गुप्त होने के कारण इसका इस्तेमाल कई गलत कामों में होता है जैसे ड्रग्स और बंदूकें के खरीदने या बेचने के अलावा कई ऐसे कामों में होता है