why crypto market is down in hindi: दोस्तों जैसे कि आपको पता होगा कि आजकल क्रिप्टोकरंसी के दाम दिन प्रतिदिन लगातार गिरते ही जा रहे हैं जिसकी वजह से क्रिप्टो मार्केट में आजकल बहुत ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है. दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि क्रिप्टो करेंसी मार्केट क्यों गिर रही है, टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में कितनी आई गिरावट, निवेशकों को हुआ कितना नुकसान, क्रिप्टोकरेंसी में गिरवत का असर और क्रिप्टोकरेंसी में गिरवत के कारण.

क्रिप्टोकरेंसी में बहुत ज्यादा रिस्क के बावजूद तेजी से मुनाफा और रिटर्न मिलता है जिसकी वजह से इसने अपनी तरफ बड़े-बड़े निवेशकों को आकर्षित करा और उन्होंने अपनी पैसे इसमें लगाए ताकि उनको भी तेजी से मुनाफा हो और ऐसा हुआ भी लेकिन जो आजकल क्रिप्टोकरंसी की हालत है उसकी वजह से बड़े बड़े निवेशकों के आधा से ज्यादा और पूरी निवेश राशि खत्म हो चुकी है .क्रिप्टोकरंसी की हालत के बारे में आप इस चीज से अंदाजा लगा सकते हैं कि 18 महीने मैं क्रिप्टोकरंसी अपने सबसे निचले स्तर में पहुंच चुका है क्रिप्टोकरंसी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से कम पहली बार हुआ है. क्रिप्टो करेंसी क्या है कैसे काम करती है
Table of Contents
बिटकॉइन में आई है इतनी गिरावट
- सबसे ज्यादा लोकप्रिय तथा मूल्यवान क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की कीमत भी लगातार घटती ही जा रही है जो बिटकॉइन नवंबर 2021 में $68,000 का था, आज वह खटकर लगभग $20,000 रह चुका है बिटकॉइन में टोटल 72% का गिरावट देखी गई है (1 बिटकॉइन की कीमत नवंबर 2021 में 53 लाख की जो जनवरी 2022 में घटकर 27 लाख हो गई लेकिन फिर एक बार इसकी कीमत में दोबारा इजाफा हुआ और इसकी कीमत ₹25 लाख पहुंच गई फिर उसके बाद से इसकी कीमत लगातार घटती जा रही है जो मैं 2022 में 24 लाख थी वो आज जून में केवल 15 लाख रह चुकी है और आगे जाने पता नहीं क्या हो जाएगा )
- पिछले सात दिनों में बिटकॉइन में 30% तक की गिरावट देखी गई है
- पिछले सिर्फ एक ही दिन में बिटकॉइन निवेशकों की 14% रकम पूरी तरह से खत्म हो चुकी है
- बिटकॉइन का मार्केट कैप जो 1.27 लाख करोड डॉलर का था वह आज खटकर सिर्फ 42,000 करोड डॉलर का हो चुका है
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में आई इतनी गिरावट
डेटा से पता चलता है पिछले 7 दिनों के अनुसार
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी | पिछले 7 दिनों के अनुसार इतनी % आई गिरावट |
---|---|
1 बिटकॉइन (BTC) | 34.76% |
2. इथेरेयम ( (ETH) | 40.30% |
3. टेदर (USDT) | 0.05% |
4. बिनेंस कॉइन (BNB) | 0.17% |
5. एक्सआरपी (XRP) | 20.79% |
6. डोज़कॉइन (DOGE) | 30.54% |
7. कार्डानो (ADA) | 24.07% |
8. सोलाना (SOL) | 23.66% |
9. पोलकडॉट (DOT) | 23.04% |
10. लाइटकॉइन (LTC) | 22.69% |
निवेशकों को हुआ इतना नुकसान
पिछले 8 महीनों में क्रिप्टो करेंसी का टोटल मार्केट कैप 24 लाख करोड़ रुपए था जो आज घटकर कुल 8 लाख करोड़ हो चुका है जिसमें निवेशकों को 15.65 लाख करोड़ का पिछले 8 महीनों में नुकसान झेलना पड़ा आप इस नुकसान का ऐसे अंदाजा लगा सकते हैं कि जितना निवेशकों को नुकसान हुआ है उतना तो पूरी ब्राजील की टोटल जीडीपी है और कई देशों की जीडीपी से कई ज्यादा गुना निवेशकों को नुकसान हुआ है
क्रिप्टोकरेंसी में गिरवत का असर
- टॉप क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज कॉइन-बेस (coinbase) ग्लोबल ने अपनी हायरिंग ऑफर पर लगाई रोक
- टॉप की क्रिप्टोकरंसी खरीदने वाली कंपनियां जैसे वजीरएक्स (wazirx) ने भी अपनी नई भर्तियों पर लगाई रोक
- बिजनेस आइडिया से बातचीत crypto.com के सीईओ ने बताया कि क्रिप्टोकरंसी की खराब हालत के कारण वे अपनी कंपनी से 260 कर्मचारियों की छटनी करेगी
क्रिप्टोकरेंसी में गिरवत के कारण
द इंडियन एक्सप्रेस (The Indian Express) के अनुसार क्रिप्टो करेंसी में गिरावट के पांच मुख्य कारण हैं
- पहला-: लूना टेरा क्रश
- दूसरा-: इक्विटी मार्के
- तीसरा –: यूएस फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज का दर बढ़ना
- चौथा–: सेल्सियस नेटवर्क
- पांचवा–: रेगुलेटिंग चैलेंजिस
इसे पूरा पढ़ने के लिएhttps://indianexpress.com/article/technology/crypto/the-great-crypto-crash-top-five-reasons-why-crypto-is-plunging-7971125/ इस लिंक पर जाइए