Skip to content

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में क्रिप्टो माइनिंग, छत्तीसगढ़ में क्रिप्टो की स्थिति क्या है

  • by

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में क्रिप्टो माइनिंग, छत्तीसगढ़ में क्रिप्टो की स्थिति क्या है जैसे-जैसे मनुष्य आधुनिक हो रहा है वैसे वैसे वह नई नई तकनीकी का अविष्कार कर रहा है उसी में से एक तकनीक का नाम डिजिटल करेंसी है जो इस समय दुनिया भर में मसूद हो रही है और अब तो भारत भी इससे अछूता नहीं रहा और भारत के लोग भी डिजिटल करेंसी के बारे में बहुत अच्छे से जानने लगे हैं जिसके कारण  भारत में भी डिजिटल करेंसी को बढ़ावा मिल रहा है डिजिटल करेंसी में सबसे मसूर क्रिप्टो करेंसी  जिसका निर्माण संतोषी नाकामोटो ने 2009 में करा था 

क्रिप्टो करेंसी में भारत के लोग अब  सिर्फ निवेश ही नहीं कर रहे बल्कि क्रिप्टोकरंसी को बना भी रहे हैं मतलब क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग भी कर रहे हैं भारत के कई राज्यों में क्रिप्टोकरंसी  की माइनिंग हो रही है उसमें से हम आज छत्तीसगढ़ की बात करने वाले हैं

minning is start in 12 district of chhatisgarh

छत्तीसगढ़ में हो रही है क्रिप्टो की माइनिंग

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में इस समय क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग जोरों शोरों से चल रही है जिसे बड़े-बड़े और हाइटेक कंप्यूटर के एल्गोरिदम द्वारा एक स्पेशल पजलको सॉल्व कर कर क्रिप्टो करेंसी बनाई जा रही है राज्य के कई लोगों के लिए क्रिप्टोकरंसी माइनिंग एक पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है परंतु भारत में अभी सरकार के द्वारा क्रिप्टोकरंसी को लीगल नहीं माना गया है पर इस  पर भारत सरकार का 30 परसेंट तक टैक्स लग चुका है

छत्तीसगढ़ में क्रिप्टो की स्थिति क्या है

दैनिक भास्कर के अनुसार

  • छत्तीसगढ़ में इस समय कुल 12 जिला  में क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग हो रही है जिनमें से कुछ मुख्य जिलों के नाम भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव,बिलासपुर, दुर्ग, अम्बिकापुर, और बिलासपुर है
  • राज्य के लोगों के पास  इस समय 75 से अतीक बिटकॉइन है जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
  • राज्य के 20 युवा क्रिप्टोकरंसी बनाने में 30,000 मेगा हैश पावर जनरेट कर रहे हैं
  • राज्य में 10 से 12  तरह की क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग हो रही है

यह भी पढ़े क्रिप्टो करेंसी क्या है कैसे काम करती है |

सबसे अधिक क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग करने वाले देश

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज बिटकॉइन इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन  इंडेक्स के अनुसार

  1. संयुक्त राज्य अमेरिका, हैश दर का 35.40% हिस्सा
  2.  कज़ाखस्तान, 18.1%
  3.  रूस, 11.2%
  4.  कनाडा, 9.6%
  5.  आयरलैंड, 4.7%

दुनिया के  कुछ सबसे बड़े  माइनिंग फॉर्म

  • डालियान, चीन
  • जेनेसिस माइनिंग फॉर्म, रेकजाविक, आइसलैंड
  • मास्को, रूस
  • गीगावाट, वाशिंगटन, यूएसए
  • लिंथल, स्विट्ज़रलैंड
  • बिटफ्यूरी, एम्स्टर्डम, नीदरलैंड्स

12वीं ड्रॉपआउट प्रकाश कर रहे 1200 GPU से माइनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published.