Cryptocurrency Mining:दोस्तों आज मैं आपको क्रिप्टोकरंसी माइनिंग के बारे में बहुत ही आसान भाषा में समझाने वाले हैं अगर आप क्रिप्टोकरंसी माइनिंग के बारे में थोड़ा सा भी नहीं जानते तो आप आज इसको पढ़कर पूरा जान जाओगे की क्रिप्टो या बिटकॉइन माइनिंग क्या होती है, क्रिप्टो या बिटकॉइन माइनिंग के फायदे और नुकसान, क्रिप्टो या बिटकॉइन फार्मिंग क्या है और क्रिप्टो या बिटकॉइन माइनिंग कैसे करते हैं

Table of Contents
क्रिप्टो या बिटकॉइन माइनिंग क्या होती है ( Cryptocurrency Mining )
जैसे आप कभी किसी व्यक्ति को बैंक के द्वारा पैसे भेजते हैं तो बैंक में काम करने वाले कर्मचारी उस ट्रांजैक्शन का अपने कंप्यूटर में रिकॉर्ड रखते है और इसके बाद उस पैसे को आगे भेज देते हैं जिसके बदले में सरकार कर्मचारियों को सैलरी देती है ऐसे ही जब कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को क्रिप्टो तथा बिटकॉइन भेजता है तो यहां पर बैंक की तरह ब्लॉकचेन होते हैं जहां पर बैंक के कर्मचारियों के तरह क्रिप्टो माइनर होते हैं जिनका काम जैसे कर्मचारियों का काम ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखना होता है
वैसे ही यहां क्रिप्टोकरंसी माइनस का काम ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखना तथा उसका वेरीफिकेशन करके उसको आगे भेज देना होता है यह काम वे पावरफुल कंप्यूटर के द्वारा एक स्पेशल टाइप की पजल को सॉल्व करके करते हैं जैसे कर्मचारियों को सरकार के द्वारा सैलरी मिलती है वैसे ही क्रिप्टोकरंसी माइनर को रिवार्ड्स मिलते हैं जिन रिवार्ड्स में उन्हें क्रिप्टो तथा बिटकॉइन मिलते है क्रिप्टो करेंसी क्या है कैसे काम करती है
क्रिप्टो या बिटकॉइन माइनिंग के फायदे
- क्रिप्टो माइंड करने वाले को इनाम के तौर पर क्रिप्टो करेंसी मिलती है जिसकी कीमत बहुत होती है
- आप क्रिप्टोकरंसी से ट्रेडिंग भी कर सकते हो
क्रिप्टो या बिटकॉइन माइनिंग के नुकसान
- क्रिप्टो माइनिंग के लिए हमें हाईटेक और पावरफुल प्रोसेसर वाले कंप्यूटर चाहिए होते हैं जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है
- क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग में प्रयोग होने वाले पावरफुल कंप्यूटर की बिजली की खपत बहुत होती है
- अगर कभी क्रिप्टोकरंसी का की कीमत में गिरावट आती है तो इससे क्रिप्टो माइनर को भी लॉस होता है
- क्रिप्टोकरंसी माइनिंग मैं यूज होने वाले पावरफुल कंप्यूटर से पर्यावरण प्रदूषण भी होता है
क्रिप्टोकरंसी या बिटकॉइन फार्मिंग क्या है
क्रिप्टोकरंसी या बिटकॉइन फॉर्मिंग का मतलब एक ऐसी जगह जहां पर क्रिप्टो माइनिंग बहुत ही पड़े पैमाने में होती हो आसान भाषा में समझे तो एक ऐसा बहुत बड़ा एरिया जहां पर बहुत सारे पावरफुल कंप्यूटर के द्वारा स्पेशल पजल को सॉल्व कर कर क्रिप्टो करेंसी जनरेट करते हैं
क्क्रिप्टोकरंसी फार्मिंग ऐसी जगहों में होती है जहां का मौसम ठंडा हो और वहां बिजली का बिल भी कम आता हो क्योंकि जब बहुत सारे पावरफुल कंप्यूटर एक साथ चलते हैं तो वह बहुत सारी हिट जनरेट करते हैं और उनकी बिजली की खपत भी बहुत होती है
जैसे दुनिया में सबसे बड़ी माइनिंग में से एक नार्थ कजाकिस्तान की मानी है जो पूरे 15 एकड़ में फैली हुई है जिसमें पूरे 8 वेयरहाउस है जिनमें लगे 50,000 कंप्यूटर बिटकॉइन माइनिंग कर कर बिटकॉइन जरनेट करते हैं
बिटकॉइन माइनिंग कैसे करते हैं
बिटकॉइन की माइनिंग को लेकर अक्सर लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आते हैं जिनमें से एक यह सवाल भी है की बिटकॉइन माइनिंग कैसे करते हैं चलिए आज हम आपको बहुत ही आसान भाषा में बिटकॉइन माइनिंग कैसे करते हैं इसके बारे में बताते हैं जैसे-जैसे बिटकॉइन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है वैसे वैसे बिटकॉइन की माइनिंग और भी ज्यादा मुश्किल होती जा रही है जो कि अपने आप लैपटॉप तथा CPU और GPU नहीं कर सकते इससे आपका पैसा बर्बाद ही होगा
बिटकॉइन माइनिंग के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा हार्डवेयर चुनना होगा अगर आपका मुख्य कार्य बिटकॉइन की ही माइनिंग करना है तो इसके लिए आपको कस्टम बिटकॉइन ASIC का चिपसेट आपके लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है क्योंकि इसको 2013 में दुनिया के सामने बिटकॉइन की माइनिंग के लिए लाया गया था और ASIC प्रति सेकंड 100 ट्रिलियन हैश की उत्पत्ति करता है और इसकी की क्षमता पुराने चिपसेट से 100 गुना ज्यादा है
इसके बाद आपको एक अच्छा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा कुछ फ्री सॉफ्टवेयर जो बेस्ट है बिटकॉइन की माइनिंग के लिए जैसे Awesome Miner, BFGMiner, MultiMiner, EasyMiner, CGMiner, और BTCMiner.
इसके बाद आपको एक अच्छे से माइनिंग पूल में जुड़ना होगा माइनिंग पूल क्रिप्टो माइनर का समूह होता है जो आपस में अपने कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पावर का उपयोग कर ब्लॉक को खोजता है जिसके बदले में उन्हें क्रिप्टो करेंसी reward के तौर मिलता है जिसको माइनर आपस में बराबर बांट लेते हैं
इसके बाद आपको अपना क्रिप्टो वॉलेट सेटअप करना होगा क्रिप्टो वॉलेट आपकी क्रिप्टोकरंसी को स्टोर करता है तथा आप बिना क्रिप्टो वॉलेट के कोई भी लेन-देन नहीं कर सकते
इसके बाद आप बिटकॉइन माइनिंग कर सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें बिटकॉइन माइनिंग गाइड
Pingback: Bitcoin Investment: बिटकॉइन क्या है? और बिटकॉइन को कैसे ख़रीदें? -