Skip to content

Dogecoin के समर्थक Elon Musk पर 258 बिलियन डॉलर का केस दर्ज

  • by

आखिर  क्यों Dogecoin के समर्थक Elon Musk पर 258 बिलियन डॉलर का केस: दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर आदमी  एलोन मस्क और उनकी दो कंपनी टेस्ला ( Tesla ) और स्पेसएक्स ( SpaceX ) पर  डोज़कॉइन क्रिप्टो करेंसी निवेशक ने  डोज़कॉइन को प्रमोट  करने पर एलोन मस्क के खिलाफ 258 बिलियन डॉलर  का न्यूयॉर्क में मुकदमा दर्ज करा

Dogecoin के समर्थक  Elon Musk पर 258  बिलियन डॉलर का केस
Elon Musk Sued 258 Billion dollar

हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर आदमी है एलोन मस्क जो हमेशा अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं  लेकिन इसी एक ट्वीट के कारण उन पर गुरुवार को अमेरिका के एक व्यक्ति ने  डोज़कॉइन क्रिप्टो पिरामिड फ्रॉड करने पर न्यूयॉर्क कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया। 

आखिर एलोन मस्क पर क्यों हुआ मुकदमा दर्ज

क्रिप्टो करेंसी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को यह जरूर पता होगा कि आजकल क्रिप्टोकरंसी का वैल्यू कितना गिर चुका है और ऐसी भी एक  क्रिप्टोकरंसी है जिसका नाम डोज़कॉइन है जिसको बनाया तो मजाक मजाक में लेकिन एलोन मस्क के एक ट्वीट के बाद इसकी कीमत मैं बहुत ज्यादा इजाफा हुआ फिर धीरे-धीरे यह वापस गिरने लगी. 

दरअसल अमेरिका में रहने वाले डोज़कॉइन क्रिप्टो करेंसी के निवेशक केथ जॉनसन  ने यह बताया कि जब से एलोन मस्क ने डोज़कॉइन को अपनी ट्वीट के द्वारा प्रमोट करा तब उसने भी डोज़कॉइन पर निवेश करा और जैसा कि आपको पता है डोज़कॉइन क्रिप्टो करेंसी की हालत इस समय बहुत ही ज्यादा खराब है जिसकी वजह से जिन निवेशको ने डोज़कॉइन पर निवेश करा था उनके बहूत सारे पैसे डूब गए जिसके कारण कैट जॉनसन ने एलोन मस्क पर न्यूयॉर्क में मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़े –आखिर क्रिप्टो करेंसी मार्केट क्यों गिर रही है

निवेशकों का 86 बिलियन डॉलर का नुकसान

एलोन मस्क के  डोज़कॉइन क्रिप्टोकरंसी को बढ़ावा देने के बाद निवेशकों को मई 2021 से लेकर जून 2022 तक 86 बिलियन डालर का नुकसान हुआ है और कैट जॉनसन चाहते हैं कि एलोन मस्क निवेशकों को 86 बिलियन डॉलर राशि की पूर्ति करें और साथ ही साथ हर्जाने के तौर पर एलोन मस्क निवेशकों को दोगुना 172 बिलियन डॉलर की राशि भुगतान करें

इसके हिसाब से एलोन मस्क पर टोटल 258 बिलियन डॉलर निवेशकों को देने का मुकदमा दर्ज हुआ है

पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें – मस्‍क की बढ़ी मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published.