Stock Market for beginners in Hindi: आज में आपको सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं वह सवाल है कि क्या शेयर मार्केट रिस्की है, आप शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हो, स्टॉक मार्केट में निवेश करना कितने रुपए से शुरू करें, स्टॉक मार्केट को कैसे शुरू करें, स्टॉक मार्केट से जुड़ी कुछ अच्छी बातें, स्टॉक मार्केट से जुड़ी कुछ बुरी बातें.y
हेलो दोस्तों मेरा नाम दीपांशु है और आज मैं आपके स्टॉक मार्केट के बहुत सारे कंफ्यूजन को दूर करने वाला हूं आने वाले आर्टिकल्स में आपके और कन्फ्यूजन दूर होंगे मैंने आपको इससे पहले स्टॉक मार्केट के कुछ महत्वपूर्ण शब्द बताए थे और आज मैं आपको स्टॉक मार्केट का कुछ और ज्ञान देने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं
शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट या एक ही चीज होती है

Table of Contents
क्या शेयर मार्केट रिस्की है
हां शेयर मार्केट रिस्की है क्योंकि ऐसी कोई गारंटी नहीं है कि जो आप शेयर खरीदोगे उसमें आपको प्रॉफिट ही होगा या लॉस ही होगा जब भी आप कोई कंपनी के शेयर खरीदते हैं आप उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं
अगर वह कंपनी बहुत अच्छा काम करती है और उसकी ग्रोथ बहुत अच्छी है तो आपको जरूर प्रॉफिट होगा और कंपनी अच्छे से काम नहीं करती या लगातार गिरते रहती है तो आपको जरूर लॉस होगा
इसलिए अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं या उस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जान ले और फिर जाकर उस पर निवेश करें
आप शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हो
स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो वह डिपेंड करता है कि आपने किस कंपनी पर अपना पैसा लगाया है आगर आपने जिस कंपनी में पैसा लगाएं वह अच्छा ग्रोथ करती है तो वह आपको अच्छा खासा रिटर्न भी दे देती है
और अगर आपने जिस कंपनी में पैसा लगाया वह डूब जाती है तो साथ ही साथ आपके पैसे भी डूब जाएंगे अगर आपको शेयर मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमाना है तो हमेशा एक शेयर में निवेश ना करें हमेशा 8 से 10 शेयर में निवेश करें ताकि एक भी शेयर डूबे तो और बाकी बचे हुए शेर आपको अच्छा रिटर्न दे सके और
दूसरी बात हमेशा शेयर को लंबे समय तक अपने पास रखें ताकि आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सके जैसे अगर आप कोई अच्छी कंपनी के शेयर में पैसा लगाते हो तो और वह कंपनी अच्छी काशी ग्रो हुई तो वह कंपनी आपको 5 साल में 15 से 20 परसेंट तक का हाई रिटर्न दे सकती हैं
इसे भी पढ़ें: Bitcoin Investment: बिटकॉइन क्या है? और बिटकॉइन को कैसे ख़रीदें?
Cryptocurrency Mining: क्या होती है बिटकॉइन माइनिंग और कैसे करे?
स्टॉक मार्केट में निवेश करना कितने रुपए से शुरू करें
स्टॉक मार्केट में निवेश करना आप कितने रुपए से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन अक्सर बहुत सारे लोग जल्दी से पैसा कमाने के चक्कर में अपना बहुत सारा पैसा स्टॉक मार्केट में लगा देते हैं और अगर उनका पैसा डूब जाए तो वह स्टॉक मार्केट को कोसते हैं और स्टॉक मार्केट को बदनाम करते हैं
लेकिन आप ऐसी गलती ना करें अगर एक्सपर्ट की मानें तो अगर आप स्टॉक मार्केट में पहली बार निवेश कर रहे हैं या करने जा रहे हैं तो निवेश हमेशा छोटी रकम से शुरू करें या इतने रुपए से शुरू करें की अगर आपके वे पैसे डूब भी जाए तो आपको उसका ज्यादा गम ना हो अगर एक बार आप निवेश करना सीख जाए तो इसके बाद अब बड़ी रकम से भी निवेश करना शुरू कर सकते हैं
स्टॉक मार्केट को कैसे शुरू करें (Stock Market for beginners)
स्टॉक मार्केट को शुरू करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आपको सबसे पहले ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर में अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा कुछ भारत के लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकर
- एंजेल वन (Angel One)
- ग्रो (Groww)
- जीरोधा (Zerodha)
- अप स्टॉक (Upstock)
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे
- पैन कार्ड (Pan card)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- आय प्रमाण (Income proof)
- सफेद पेज में अपना सिग्नेचर (Signeture on white paper)
- बैंक अकाउंट (Bank account)
- एक पासपोर्ट साइज फोटो (One passport size photo)
इसके बाद आपका 48 से 72 घंटे के अंदर ही डिमैट अकाउंट खुल जाएगा और इसके बाद आप अपना मजे से ट्रेडिंग कर सकते हैं
स्टॉक मार्केट से जुड़ी कुछ अच्छी बातें
- स्टॉक मार्केट में निवेश करने की कोई सीमा नहीं होती आप इसमें ₹1 से लेकर लाखों करोड़ों रुपए तक लगा सकते हैं
- अगर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से जानते होगे तो आप इससे लाखों-करोड़ों या इससे भी ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हो
- स्टॉक मार्केट में आप किसी भी अन्य जैसे एफडी और बैंक से ज्यादा रिटर्न पा सकते हो
- आप स्टॉक मार्केट में निवेश अपने मोबाइल के द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकते हो
- यह SEBI के द्वारा नियंत्रण करा जाता है जिसकी वजह से धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत कम रहती है
- डिविडेंड भी मिलता है
स्टॉक मार्केट से जुड़ी कुछ बेकार बातें
- अगर आपने किसी कंपनी में पैसे लगाए हैं और वह बैंक करप्ट हो जाती है तो आपके सारे पैसे भी डूब जाएंगे
- अगर आपने स्टॉक मार्केट के बारे में नहीं सीखा और जिस पर आप निवेश करना चाहते हैं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च नहीं करी तो आपके पैसे भी डूब सकते हैं
- स्टॉक मार्केट का कीमत कब बढ़ जाए और कब घट जाए किसी को पता नहीं रहता